![]() |
Janmashtami Contest| Acting & Fancy Dress | Krishna- Radha Dress Contest| |
YouTube Video
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------Group A: इस ग्रुप के सभी बच्चे निशुल्क होगा (DOB का डॉक्यूमेंट लगेगा) इसमें बच्चे के साथ माँ भी भाग ले सकती हैं| अपने बच्चे को कृष्ण या राधा का पोशाक पहनाना हैं और सुन्दर सा तस्वीर खिचना हैं और हमे भेजना हैं|
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Group B, C & D: इस ग्रुप के सभी बच्चे का शुल्क लगेगा| (School/College ID लगेगा)| इसमें बच्चे अपने ग्रुप के हिसाब से अपना टास्क का चुनाव कर सकते हैं और अपना फोटो या विडियो हमारे whatsapp 97080 65432 पर भेज सकते हैं|
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आप दो तरह से हमारे यहाँ Registration कर सकते हैं:-
फी लगेगा|
२. आप डायरेक्ट हमारे UPI ID:- 8210931516-1@okbizaxis पर रजिस्ट्रेशन फी INR 20 जमा कर सकते हैं|
रजिस्ट्रेशन फी जमा करने के बाद हमे massage कर दें| धन्यवाद
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------Last Date: 10-08-2020
आप अपने कार्य के साथ निम्न जानकारी के साथ हमे WhatsApp पर 97080 65432 पर भेजना हैं:-
प्रतियोगी का नाम,
उम्र,
स्कूल/कॉलेज का नाम,
जिला और राज्य का नाम
ग्रुप का नाम, चयनित Task का नाम
रजिस्ट्रेशन फ़ी का स्क्रीनशॉट
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमारा कार्यक्रम में डोनेशन देकर :- UPI ID:- 8210931516-1@okbizaxis हमारी मदद करें| धन्यवाद आशीष बरनवाल M:- 97080 65432
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"Make Video Contest" की नियम और शर्ते इस प्रकार से हैं:-
- एक प्रतियोगी एक ही विडियो भेज सकता हैं| (whatsapp पर एक से ज्यादा विडियो भेजने पर अयोग्य घोषित किया जाएगा।)
- विडियो 100 सेकंड से तक लंबा होना चाहिए और 120 सेकंड से अधिक समय का वीडियो अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- विडियो लगातार बना होना चाहिए|
- आपको विडियो में नाम, स्थान, और क्लास बतलाना होगा|
- आपका विडियो को सोशल मीडिया पर share नहीं होना चाहिए|
- वीडियो इस प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए।
- रचनात्मक बनें लेकिन ध्यान रखें कि सजावट को बनाए रखा जाना चाहिए; कॉपीराइट सामग्री के अवैध उपयोग से बचें, असभ्यता या अन्य अनुचित सामग्री वाले वीडियो (इसमें संगीत गीत शामिल हैं) को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- विडियो हिंदी भाषा में ही होनी चाहिए |
- विडियो साफ- साफ देखा और सुना जा सके| कम गुणवक्ता वाले विडियो को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- यह प्रतियोगिता निशुल्क या शुल्क दोनों हैं, लेकिन यह संस्था पर निर्भर करता हैं|
- अपना उपहार और सर्टिफिकेट मगवाने के लिए शुल्क लिया या माफ भी किया जा सकता हैं|
- आप दुसरे से मदद ले सकते हैं लेकिन विडियो में आपको ही अनुभव को बताना होगा|
- यह कांटेस्ट सभी छात्रो के लिए हैं|
- "Make Video Contest" की समय के हिसाब से फेर बदल किया जा सकता हैं|
- आपका विडियो हमारा संस्था का Youtube, facebook और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर किया जायेगा|
- आपका विडियो हमारा संस्था का WhatsApp no: 97080 65432 पर भेजना हैं|
0 Comments