![]() |
Swami Vivekananda Images |
National Youth Festival: Youth Icon Swami Vivekananda
आज (12-01-2020) स्वामी विवेकानंद जी का जयंती हैं, जो करीब 157 साल हो चूका हैं| भारत सरकार 1985 से ही 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनाते आ रहे हैं| स्वामी विवेकानंद जी का ऊर्जावान विचार आज भी हमारे लिए जोश और उर्जा प्रदान करती हैं| उन्ही ऊर्जावान विचारो से आज के कई युवा प्रभावित हैं और अपने जीवन में सफलताये प्राप्त कर रहे हैं और लक्ष्य की ओर अग्रेषित हैं|
----------------------------*------------------------------------------------------------*---------------------------------------
First Youth Story of National Youth Festival 2020: Sachin Rawani
First Youth Story of National Youth Festival 2020: Sachin Rawani
स्वामी विवेकानंद जी का विचार "उठो, जागो और लक्ष्य पूरा होने तक मत रुको।" से सचिन बहुत ही प्रभावित हैं और अपने जीवन में इस विचार को ऊतार कर एक बेहतर guitarist बनने के लिए मेहनत कर रहा हैं| उनकी एक टीम का नाम हैं "Spartans Beat Warrior", जो कई जगहों में पूरी टीम ने बहुत ही बेहतर परफॉरमेंस किये हैं| उनका एक विडियो आप भी देखे और उनकी टीम को शुभकामानाएं दीजिये की वो अपने जीवन में कई सफलताये प्राप्त करें|
गीत:
रुक जाना नहीं, तू कही हार के,
कांटों पे चल के, मिलेंगे साये बहार के(2)
ओ राही, ओ राही(2)
सूरज देख रुक गया हैं,तेरे आगे झूक गया हैं (2)
जब कभी ऐसे कोई मसतानानिकले हैं
अपनी धून में दीवानाशाम सुहानी बन जाते हैं,
दिन इंतजार केओ राही, ओ राही(2)||रुक||
----------------------------*------------------------------------------------------------*---------------------------------------
----------------------------*------------------------------------------------------------*---------------------------------------
Second Youth Story of National Youth Festival 2020: Mukesh Vishwakarma
स्वामी विवेकानंद जी का विचारो से बहुत प्रभावित हैं और आज सौभाग्य से मुकेश जी का भी जन्मदिन हैं| मुकेश अभी B.Tech in Electrical and electronics
engineering कर रहा हैं| जहाँ समस्या होती हैं, कोई-न--कोई समाधान खोज ही लेता हैं, स्वामी विवेकानंद जी से प्ररेणा लेते हुए मुकेश और उसकी टीम ने एक आविष्कार किया हैं, जिससे सरकार और जनता के समय, धन और चिंता कम होगा| 28-29 नवम्बर 2019, Tata Steel Tech Fest 2019 के प्रोग्राम में उनके आईडिया को प्रथम अवार्ड के लिए चुना गया|
मुकेश जी का विडियो देखे और उनको शुभकामानाएं दीजियें|
----------------------*--------------------------------------------*-----------------------------
National Youth Festival के लिए और भी स्टोरी लेकर आऊंगा|
यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हैं, तो शेयर जरुर कीजियेगा और निचे में हमे अपना विचार जरुर दें |
धन्यवाद
आशीष बरनवाल
संस्थापक
Keep Smiling Foundation
1 Comments
Great job #Aashish ji 👍👍
ReplyDeleteOne day You will be icon of youths/Children/students 🙏🇮🇳🙋