"National Youth Day 2020" Contest Winner
Keep Smiling Foundation ने "National Youth Day 2020" के अवसर पर "स्वामी विवेकानंद के ज्ञानमय विचार" पर विडियो बनाओ प्रतियोगिता रखा गया था| इस प्रतियोगिता रखने का मुख्य कारण था की बच्चे और युवा पीढ़ी में स्वामी विवेकानंद के बारे में जागरूकता लाना था| उन्हें पता चले की उनकी विचारधारा क्या था, उनकी बाते हम याद रख सके, अपने जीवन में कठिन परिस्थिति में उनके विचारो को याद करके आगे बढ़ सके|
यह कोई प्रतियोगिता नहीं था, बस आपके अन्दर छुपी हुई वह शक्ति, अपने पर विश्वास को बढावा देना था| आज के बच्चो और युवा पीढ़ी में इतना शक्ति और ऊर्जा भरी हुई हैं की दुनिया में उन समस्याओ को समाधन कर सकती हैं| पर उससे पहले उनको सही दिशा की और बढ़ाना होगा, तभी हमलोग मिलकर बदलाव ला सकते हैं|
हमारे किये गए प्रतियोगिता में दो प्रतिभाशाली छात्रो को चुना गया हैं (वैसे हमारे पास दो ही विडियो आया था) और दोनों का विडियो बहुत ही सुन्दर रूप से बोला गया हैं|
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दीप्तांशु कुमार (वर्ग-2): हमारा पहला प्रतिभाशाली छात्र हैं| दीप्तांशु जी स्वामी विवेकानंद के बहुत ही अच्छे विचारो को चुना और अपने अभिनय से उन विचारो एक नया ही रंग दे दिया|
जिस अंदाज से दीप्तांशु ने विचार को प्रकट किया हैं, उसे शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते| आप भी दीप्तांशु का विडियो देखे और आनन्द प्राप्त करें|
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सुप्रिया कुमारी (वर्ग-११): हमारा प्रतिभाशाली छात्रा सुप्रिया जी स्वामी विवेकानंद के बहुत ही अच्छे विचारो को चुना और अपने अभिनय से उन विचारो एक नया ही रंग दे दिया|
जिस अंदाज से दीप्तांशु ने विचार को प्रकट किया हैं, उसे शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते| आप भी दीप्तांशु का विडियो देखे और आनन्द प्राप्त करें|
0 Comments