Scholarship Awareness Program in Kotshila
24 December 2019 को हमारी संस्था को Jilinglahar High School, Kotshila, Purulia, W.B. से आमंत्रण आया की हमारे बच्चो को भी स्कालरशिप, स्टडी, और कुछ रोचक बताया जाएँ|जब हमलोग पहुचे तो बहुत कुछ हमे भी जानकारी मिली की W.B. की सरकार भी बच्चो के लिए पढाई में बहुत सुविधा दिया जा रहा हैं| जैसे:- पढने के लिए किताबो के साथ कॉपी देना, स्कालरशिप देना, क्लास 9 के बच्चो को साइकिल देना इत्यादि| इस स्कूल में करीब 2000 बच्चे हैं|
आज का दिन बच्चो का रिजल्ट का दिन था, जिसका सबको इंतजार कर रहे थे| इतनी बड़ी जगह नहीं थी की सभी बच्चो को एक जगह बुलाया जाये, सभी क्लास के टॉप 5 student को बुलाया गया और उन्हें Scholarship Awareness Program दिखाया और समझाया गया| इसमें कई टोपिक पर बातचीत हुयी:- १. स्कालरशिप किसको मिलता हैं| २. कितने तरह के स्कालरशिप होते हैं| ३. पढाई के दौरान क्या सिख सकते हैं| और अंत में अरुणिमा सिन्हा का विडियो दिखाया गया|
-----------------------------------*--------------------------------------------------*------------------------------------
यदि कोई विधालय में इस तरह का कोई प्रोग्राम करवाना चाहता हैं, तो हम से सम्पर्क कर सकते हैं|
हमारा विषय:
- Environment & Plantation
- Good Touch, Bad Touch
- Scholarship Awareness Program
- Safety to Money Fraud, Accident
Keep Smiling Foundation यह प्रोग्राम करवाने के लिए जो खर्च होता हैं, वही लिया जाता हैं| तो हमलोग खर्च के रूप में आने जाने का खर्च, प्रोजेक्टर और लेपटोप का भाडा, और एक आदमी का खर्च लिया जाता हैं| हमारा ऑफिस : पाथरडीह, धनबाद, झारखण्ड हैं|
0 Comments